logo

खानकाह मुहम्मदिया दरगाह में ईद मिलादुन्नबी जलसा सम्पन्न, मौलानाओं ने की तकरीर

कालपी (जालौन)। मजहब ए इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाह अलैहे वसल्लम की याद में बीती रात को विख्यात दरगाह खान का मोहम्मदिया मैं सज्जादा नशीन सैयद गयासुद्दीन मियां की अध्यक्षता में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आयोजन धूमधाम पूर्वक किया गया।

दरगाह परिसर में आयोजित ईद मिलादुन्नबी जलसा को संबोधित करते हुए मुफ्ती शहर मौलाना अशफाक अहमद बरकाती ने कहां कि हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम हम सबको सच्चाई ईमानदारी तथा नेकी पर चलने की नसीहत दी है इसलिए हम लोग उनके बताए हुए रास्ते पर चलें।

उन्होंने कहा कि इस्लाम का हर जगह वोल वाला रहेगा। सज्जादा नशीन सैयद गयासुद्दीन मियां ने बताया कि 12वीं रबी उल अव्वल का त्यौहार 19 अक्टूबर को मनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हुजूर की आमद को लेकर सभी लोग जशन का इजहार करें। इस मौके पर जुलूसए मोहम्मदी का आयोजन 2:00 से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित रूट से इसलामिक परचम लहराता हुआ जुलूस मुहम्मदी निर्धारित रुट से होकर खानकाह शरीफ पहुचेगा। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सामूहिक फातिहा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिस में उपस्थित लोगों के द्वारा देश तथा समाज की तरक्की एवं खुशहाली के लिए दुआएं मांगी गई।

कार्यक्रम में मुफ्ती अख्तर हुसैन आलिमी, मुफ्ती अशफाक अहमद अजहर कानपुरी, शादाब रजा कानपुरी, मौलाना मोहम्मद अनवर, हाफिज इरशाद अशरफी, हाजी अब्दुल मुजीब अल्लामा के अलावा काफी संख्या में अकीदतमंदों की मौजूदगी रही।

3
14686 views
  
25 shares